सिद्धार्थनगर में प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ
सिद्धार्थनगर। जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई पहल के तहत मान्या हेल्थकेयर न्यूरोपैथी, प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया गया। शोहरतगढ़ तहसील के महदेवा नानकर में स्थित इस केंद्र का उद्घाटन हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
प्राकृतिक चिकित्सा से बिना दवा के उपचार संभव
इस अवसर पर प्राकृतिक एवं योग चिकित्सक डॉ. अनिल चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि न्यूरोपैथी, क्रायोप्रेटिक विधि, प्राकृतिक चिकित्सा और जीवनशैली में सुधार के जरिए कई गंभीर और दीर्घकालिक बीमारियों से राहत पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि बीपी, शुगर, गठिया, सायटिका, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, गैस, कब्ज जैसी बीमारियों का इलाज बिना दवा के संभव है।
डॉ. अनिल ने खानपान और जीवनशैली में सुधार को स्वास्थ्य का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि मनुष्य को छोड़कर कोई भी जीव किसी अन्य प्राणी का दूध नहीं पीता। उन्होंने दूध के अत्यधिक सेवन को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि क्या हमारी हड्डियां और इम्यूनिटी भैंस, घोड़े या हाथी से अधिक मजबूत है? उन्होंने बताया कि कई ऐसी चीजें हैं जो हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुकी हैं, लेकिन अनजाने में हमें नुकसान पहुंचा रही हैं।
स्वास्थ्य जागरूकता को मिलेगा बढ़ावा
प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना का उद्देश्य लोगों को दवाओं के बिना स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस केंद्र में विशेष रूप से योग, ध्यान, प्राकृतिक चिकित्सा और न्यूरोपैथी के जरिए मरीजों को स्वस्थ जीवन जीने के उपाय बताए जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस शुभारंभ कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से लवकुश ओझा एपी श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, रानू श्रीवास्तव, डब्ल्यू जैसवाल, दुर्गेश निषाद, कक्का तिवारी, दिव्य श्रीवास्तव और कान्हा शामिल थे।
0 comments: