मुख्यमंत्री ने नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट इण्डिया डेवलपमेन्ट सेन्टर का शिलान्यास किया

प्रदेश सरकार ने हासिल की बड़ी सफलता: मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने बीते आठ वर्षों में राज्य को नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में विकसित करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘स्केल’ को ‘स्पीड’ के साथ जोड़ा गया है और ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र को प्रभावी रूप से लागू किया गया है।


ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा

प्रदेश सरकार ने 33 सेक्टोरियल पॉलिसी के माध्यम से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मजबूत किया है। निवेश मित्र पोर्टल के जरिए 500 से अधिक क्लियरेंस सिंगल विंडो सिस्टम के तहत प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही, निवेश सारथी के माध्यम से निवेशकों के एमओयू की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है।

नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना

मुख्यमंत्री योगी ने गौतमबुद्ध नगर के नोएडा, सेक्टर-145 में शनिवार को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर का शिलान्यास किया। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और सीईओ सत्या नडेला सहित पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सेंटर उत्तर भारत में आईटी सेक्टर के नए युग की शुरुआत करेगा। उन्होंने बताया कि यह सेंटर एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी का हब बनेगा।

उत्तर प्रदेश बना निवेश का हॉटस्पॉट

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश मोबाइल फोन निर्माण में 65% और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट उत्पादन में 55% हिस्सेदारी के साथ देश में नंबर एक पर है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरे हैं।

डिजिटल गवर्नेंस की ओर बड़ा कदम

प्रदेश सरकार डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए ई-पॉस मशीन और डीबीटी के माध्यम से सरकारी योजनाओं को पारदर्शी बना रही है। राज्य सचिवालय में ई-ऑफिस प्रणाली प्रभावी रूप से लागू की गई है।

युवाओं को डिजिटल सशक्तिकरण की सौगात

सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित कर रही है। अब तक 50 लाख युवाओं को इसका लाभ मिला है। इसके अलावा, आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और एसजीपीजीआई लखनऊ के सहयोग से सात ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ बनाए जा रहे हैं।

नए स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा

प्रदेश सरकार डेटा सेंटर, सेमीकंडक्टर और एआई में निवेश के जरिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर कार्य कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट के आने से युवाओं को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

उपस्थित गणमान्य लोग

इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, आईटी मंत्री सुनील कुमार शर्मा, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Categories:
Similar News

0 comments: