भारतभारी में राजस्व टीम की कार्रवाई
सोमवार को एसडीएम डुमरियागंज डॉ. संजीव दीक्षित के निर्देशानुसार तहसीलदार रवि कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने नगर पंचायत भारत भारी के वार्ड नंबर-11 श्रुतिकीर्तिनगर ग्राम करौता में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
रास्ते से हटाया गया अवैध कब्जा
ग्राम करौता, तप्पा सगरा, तहसील डुमरियागंज स्थित गाटा संख्या 110/00.041 हे., जो खतौनी में रास्ते के रूप में दर्ज है, उस पर गांव के राम सुंदर, राम रेख और रामतेज द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इस अतिक्रमण को हटा दिया।
पुलिस बल के साथ राजस्व टीम रही मौजूद
इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल विपिन तिवारी, संजय वरुण, सत्येंद्र मिश्रा, इरशाद सहित अन्य अधिकारी एवं नगर पंचायत भारत भारी की टीम मौजूद रही। कार्रवाई को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।
0 comments: