बाल यौन शोषण से बचाव पर जागरूकता अभियान

इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड और समाधान अभियान का संयुक्त प्रयास

सिद्धार्थनगर के जोगिया उदयपुर स्थित सोनौरा में समाधान अभियान और इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से "चुप्पी तोड़, हल्ला बोल" कार्यक्रम के तहत बाल यौन शोषण से बचाव पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।


सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श पर बच्चों को दी गई जानकारी

कार्यशाला के दौरान वालंटियर सुशील कुमार ने बच्चों को सुरक्षित स्पर्श, असुरक्षित स्पर्श और असहज स्पर्श के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही, 2012 पोक्सो एक्ट के तहत बाल यौन शोषण से बचाव के कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा की गई।

इसके अलावा, रीना त्रिपाठी ने जोगिया उदयपुर ब्लॉक के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में विस्तार से समझाया।

विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की सहभागिता

इस कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम नारायण चौधरी, बिंदेश्वर पांडे, लक्ष्मीकांत मिश्रा, अनुज कुमार द्विवेदी, अनुपम मिश्रा, सुमन द्विवेदी, और पूनम त्रिपाठी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम को मिला सकारात्मक समर्थन

वालंटियर संगम कुमार और रोशनी की भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही। उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज कल्याण के लिए एक सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त हुई, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा।

Categories:
Similar News

0 comments: