जिलाधिकारी और विधायक की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न
तहसील परिसर डुमरियागंज में शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने की, साथ ही विधायक सैय्यदा खातून,पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन और एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित की उपस्थिति में विभिन्न विभागों की शिकायतों की सुनवाई की गई।
शिकायतों की समीक्षा और निर्देश
समाधान दिवस में राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों को सुना गया। जिलाधिकारी ने पिछले समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की और लंबित मामलों की तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों का मौके पर निरीक्षण कर शीघ्र निस्तारण किया जाए।
शिकायतों का त्वरित निस्तारण
कार्यक्रम में कुल 76 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 41 राजस्व, 10 पुलिस, 15 विकास और 10 अन्य विभागों से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने मौके पर ही 6 राजस्व मामलों का निस्तारण कराया और शेष को तीन दिनों में हल करने के निर्देश दिए।
तहसील परिसर का निरीक्षण
समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी न्यायालय, राजस्व अभिलेख, खतौनी कक्ष और आपूर्ति कार्यालय सहित विभिन्न पटल का निरीक्षण किया। पुराने लंबित मामलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया, उपकृषि निदेशक अरविंद कुमार विश्वकर्मा, ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अंकित अग्रहरि
0 comments: