सरकारी विद्यालय में हुआ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

नगर पंचायत अध्यक्ष व गणमान्य लोग रहे उपस्थित

नगर पंचायत भारत भारी के वार्ड नं.7 में स्थित कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को स्मार्ट क्लास का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी ने किया । इस अवसर पर  प्रधानाध्यापक राम विलास, नदीम,विक्रम कुमार, रामसजीवन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  


डिजिटल शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम  

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह पहल शिक्षा को डिजिटल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी।  

ऑडियो-वीडियो कंटेंट से बढ़ेगी समझने की क्षमता  

प्रधानाध्यापक  ने बताया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को ऑडियो-वीडियो कंटेंट के जरिए पढ़ाया जाएगा, जिससे उनकी समझने की क्षमता बेहतर होगी। 

स्थानीय लोगों ने किया स्वागत  

विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा।

Categories:
Similar News

0 comments: