बस्ती: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, साऊँघाट, बस्ती में 21 शुक्रवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक चला, जिसमें कुल 117 मरीजों की जांच की गई।
मरीजों की जांच एवं परामर्श
शिविर में कैंसर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी और सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। मरीजों को कैंसर के लक्षणों और प्रारंभिक पहचान के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में आए सभी मरीजों को अस्पताल की ओर से नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं।
कैंसर जागरूकता और बचाव के उपाय
डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कैंसर के विभिन्न लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी को लगातार खांसी में खून आना, मल में खून आना, स्तन में गांठ, अंडकोष में सूजन, पेशाब में खून, लगातार सिरदर्द या असामान्य दर्द हो तो उसे तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए।
आधुनिक जीवनशैली और कैंसर
शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली और अस्वस्थ आहार कैंसर के मामलों में वृद्धि कर रहे हैं। धूम्रपान, शराब, तंबाकू और प्लास्टिक के उपयोग से बचने की सलाह दी गई। प्लास्टिक की बोतलों और बर्तनों में गर्म भोजन या पेय पदार्थ लेने से होने वाले हानिकारक प्रभावों पर भी चर्चा की गई।
महिलाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण
शिविर में महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सिखाई गई ताकि वे स्वयं हर 15 दिन में जांच कर सकें। 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को नियमित जांच कराने की सलाह दी गई, जिससे गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर का समय रहते निदान संभव हो सके।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित लोगों को पोस्टर, लीफलेट और पैम्फलेट वितरित किए गए ताकि वे अपने समुदाय में जागरूकता फैला सकें।
विशेष योगदान
शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. वैष्णवी त्रिपाठी, डॉ. शशि, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, अतुल पांडेय, एस. के. श्रीवास्तव, विनय, शैलेश, नारद मुनि, रामसूरत सिंह सहित स्वास्थ्य केंद्र के अन्य डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
0 comments: