सड़क दुर्घटना से लोगों में बढ़ा भय, अतिक्रमण पर उठे सवाल
नगर पंचायत डुमरियागंज के बैदौला चौराहे पर नूतन वर्ष के पहले ही दिन एक गंभीर दुर्घटना हुई। अतिक्रमण के कारण सकरे हुए मार्ग से गुजरते समय दो ट्रक निर्माणाधीन योग मुद्रा के चबूतरे से टकरा गए। यह घटना आधी रात को हुई, जिससे आवागमन बाधित हो गया।
नूतन वर्ष पर हुआ हादसा
एक जनवरी को रात करीब 1 बजे गिट्टी लदा एक ट्रक बांसी की ओर जा रहा था, जो सकरी सड़क के कारण चबूतरे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का डीजल टैंक फट गया। तभी बस्ती-बढ़नी की ओर जा रहा दूसरा ट्रक भी गिट्टी लदे ट्रक से भिड़ गया। सौभाग्य से दोनों वाहन चालकों की जान बच गई।
अतिक्रमण और चबूतरे पर उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और नगर पंचायत (नपं) प्रशासन की अनदेखी के कारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं हो रही हैं। राहगीरों ने चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने और चबूतरे के आकार को कम करने की मांग की है, ताकि जाम और दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।
तीन माह पहले चला था अतिक्रमण हटाने का अभियान
तीन महीने पहले तहसील प्रशासन के सहयोग से नगर पंचायत ने चौराहे पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उसके बाद प्रशासन ने इस मामले को नज़रअंदाज कर दिया।
सुंदरीकरण के नाम पर बनी परेशानी
नगर पंचायत ने चौराहे पर योग मुद्रा की मूर्ति स्थापित करने के लिए चबूतरे का निर्माण शुरू किया। इससे डुमरियागंज-बांसी मार्ग और भी संकरा हो गया। पहले से जाम का सामना कर रहे इस क्षेत्र में अब दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है।
स्थानीय निवासियों की मांग
राहगीरों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि चबूतरे का आकार कम किया जाए और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज की जाए। उनका मानना है कि यह कदम दुर्घटनाओं और जाम को कम करने में मदद करेगा।
पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप
प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर आवागमन सुलभ कराने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोग नगर पंचायत से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट : इंजीनियर अंकित अग्रहरि
0 comments: