ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों की सुरक्षा की मांग उठाई
सिद्धार्थनगर : छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को करीब दो दर्जन पत्रकारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुआवजे और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
पत्रकारिता पर मंडराते खतरे को लेकर चिंता
ज्ञापन में कहा गया कि मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पत्रकारिता जगत और समाज को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि पत्रकारों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए जान का जोखिम उठाना पड़ रहा है। पत्रकारों ने प्रेस की स्वतंत्रता पर बढ़ते खतरों को लेकर चिंता जताई और सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मांगें
1. दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए।
2. मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।
3. उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन कर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान जोड़े जाएं।
4. पत्रकार आयोग का गठन कर सभी मान्यता प्राप्त संगठनों को उसमें प्रतिनिधित्व दिया जाए।
5. सरकार पत्रकारों को सुरक्षित माहौल प्रदान करे ताकि वे निडर होकर सच को उजागर कर सकें।
सरकार से अपील
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सरकार से प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख पत्रकार
इस अवसर पर सद्दाम खान, राकेश यादव, फिरोज खान, परवेज अहमद, अमित गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, रामसेवक चौरसिया, तेज प्रताप त्रिपाठी, श्यामसुंदर तिवारी, प्रदीप वर्मा, असगर जमील रिजवी, राजेश पांडेय, विकास, विजय यादव, रहबर, रेखा वरुण, नीरज, विजय मिश्रा,मनोज कुमार,सुनील केसी सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: इंजीनियर अंकित अग्रहरि
0 comments: