प्रशासन की कार्रवाई अनुचित: इमरान लतीफ
डुमरियागंज चौराहे पर हाल ही में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा रेहड़ी पटरी दुकानदारों के चालन काटने को लेकर आम आदमी पार्टी के बौद्ध प्रांत के अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ ने रविवार को दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा कि जब तक प्रशासन रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए निश्चित स्थान की व्यवस्था नहीं करता, तब तक इस तरह की कार्रवाई अन्यायपूर्ण और गलत है।
भाजपा पर साधा निशाना
इमरान लतीफ ने कहा कि डुमरियागंज से लेकर दिल्ली तक भाजपा सरकार गरीब दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को खत्म करने पर आमादा है। उन्होंने प्रशासन पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार गरीबों की दुश्मन और पूंजीपतियों की गुलाम बन गई है।
जाम और दुर्घटनाओं का बढ़ा डर
इमरान लतीफ ने बैदौला चौराहे पर नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे ढांचे को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस ढांचे के कारण जाम की समस्या और दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है।
नगर पंचायत चेयरमैन को ठहराया ज़िम्मेदार
इमरान लतीफ ने इन समस्याओं के लिए सपा विधायक, पूर्व भाजपा विधायक और डुमरियागंज नगर पंचायत चेयरमैन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इन लोगों की नीतियों के कारण ही रेहड़ी पटरी दुकानदारों की स्थिति खराब हो रही है।
समस्या का हल नहीं तो आंदोलन होगा
इमरान लतीफ ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर समय रहते समस्या का व्यवहारिक समाधान नहीं निकाला गया, तो आम आदमी पार्टी डुमरियागंज चौराहे पर धरना प्रदर्शन करेगी।
कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष जलाल चौधरी, जिला सचिव इमरान खान, राम करण गौड़, प्रदीप पांडेय, अजय सिंह, रंजीत गौतम, सद्दाम हुसैन सिद्दीकी, फरहान अहमद, महशर रायनी, पप्पू शेख, विजय गुप्ता, सुभाष आर्य और रावी रिज़वी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: इंजीनियर अंकित अग्रहरि
0 comments: