शॉर्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर में लगी आग,लगभग 25 लाख का हुआ नुकसान

दुकान में लगी आग, नगदी और दवाएं जलकर राख

डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 इंदिरानगर स्थित एक मेडिकल स्टोर में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में 25 हजार नगदी समेत करीब 25 लाख रुपये की दवाएं और अन्य सामान जलकर राख हो गए। पीड़ित दुकानदार सत्येंद्र वीर सिंह भाटिया पिछले कई दशकों से इस क्षेत्र में मेडिकल स्टोर चला रहे थे।  

सुबह 10 बजे हुई घटना

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सत्येंद्र भाटिया अपनी दुकान पर पहुंचे। ताला खोलने और दुकान में बैठने के कुछ ही देर बाद पीछे बने स्टोर रूम से धुआं उठता दिखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के दुकानदार मौके पर जमा हो गए।  


स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश

दुकानदारों ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ ही दुकान में रखी दवाओं और अन्य सामान को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना स्थानीय तहसील, नगर पंचायत, थाने और फायर सर्विस को दी गई।  

दोपहर डेढ़ बजे बुझी आग

फायर ब्रिगेड और नगर पंचायत प्रशासन की मदद से दोपहर करीब डेढ़ बजे आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक दुकान में रखे दवाएं, अन्य सामान और 25 हजार रुपये की नगदी पूरी तरह जल चुके थे।

पीड़ित दुकानदार का बयान

सत्येंद्र भाटिया ने बताया कि वह पिछले कई सालों से यह मेडिकल स्टोर चला रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई और मदद की अपील की है।

रिपोर्ट : अंकित अग्रहरि 

Categories:
Similar News

0 comments: