गौर स्वास्थ्य केंद्र में हुआ कैंसर जांच और प्रशिक्षण शिविर
बस्ती:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गौर, बस्ती के प्रांगण में मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ठंड के बावजूद शिविर में 132 मरीजों ने भाग लिया।
मरीजों को नि:शुल्क दवाएं और परामर्श
कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी और सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श और नि:शुल्क दवाएं प्रदान कीं। शिविर में मरीजों और उनके परिजनों को कैंसर के लक्षण, उपचार और रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई।
जीवनशैली और कैंसर के बढ़ते खतरे
डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि धूम्रपान, तंबाकू, गुटखा, शराब, जंक फूड, मोटापा, और व्यायाम की कमी कैंसर के प्रमुख कारण हैं। इसके अलावा, प्रदूषण और हानिकारक रसायन भी इस बीमारी को बढ़ावा देते हैं।
कैंसर से बचाव की सलाह
शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कैंसर की पहचान में देर होने पर यह स्टेज 4 तक पहुंच जाता है, जो गंभीर स्थिति है। झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करते हुए विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।
शिविर में प्रमुख योगदानकर्ता
शिविर में डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. प्रवीण पटेल, डॉ. जे. पी. कुशवाहा और अन्य चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। शिविर में कैंसर जागरूकता से संबंधित पत्रक भी वितरित किए गए।
0 comments: