सांसद व विधायकगण की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
जनपद सिद्धार्थनगर के बी.एस.ए. ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून और जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
विवाह में शामिल हुए 451 जोड़े
इस सामूहिक विवाह में कुल 451 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इनमें हिंदू समुदाय के 355, बौद्ध धर्म के 39, और मुस्लिम समुदाय के 57 जोड़े शामिल थे। विवाह हिंदू जोड़ों का पंडितों द्वारा, मुस्लिम जोड़ों का मौलानाओं द्वारा निकाह और बौद्ध जोड़ों का उनके धर्मानुसार संपन्न कराया गया।
मुख्यमंत्री योजना से मिले लाभ
कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़े को रुपए 35,000 की धनराशि बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दी गई। साथ ही, रुपए 10,000 का सामान और बारात स्वागत हेतु रुपए 6,000 की व्यवस्था की गई। जोड़ों को साड़ी, सूट, बर्तन, घड़ी, वैनिटी किट, ट्रॉली बैग, और मिठाई प्रदान की गई।
मुख्य अतिथियों ने दिया आशीर्वाद
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योजना गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत है। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही और विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों के लिए इस पहल को सराहनीय बताया। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 comments: