घटना स्थल पर हुई युवक की दर्दनाक मौत
क्राइम ब्यूरो,सिद्धार्थनगर : इटवा-डुमरियागंज मार्ग पर शाहपुर पुलिस चौकी के पास शनिवार को तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इटवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ब्लॉक जा रहे कंप्यूटर ऑपरेटर की जान गई
मृतक की पहचान लोहरौली गांव निवासी 28 वर्षीय अखिलेश श्रीवास्तव के रूप में हुई है। वह भनवापुर ब्लॉक में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात थे। शनिवार सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। शाहपुर चौराहा पार करते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और पीछे से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
परिवार में छाया मातम
अखिलेश की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। इस संबंध में इटवा थाना अध्यक्ष श्रीप्रकाश ने बताया कि ट्रक और चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0 comments: