आग लगने से दुधारू भैंस और पड़वा की मौत

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में हादसा

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के खुनियाव ब्लॉक में स्थित बगहवा गांव में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटी। लगभग रात 12 बजे पीड़ित जगनारायण के घर के सामने बने छप्पर के नीचे लगी आग से उनकी एक दुधारू भैंस और पड़वा की जलकर मौत हो गई।  



घटनाक्रम

बगहवा गांव निवासी जगनारायण, पुत्र घोराहू, ने अपने घर के सामने छप्पर के नीचे एक दुधारू भैंस और पड़वा को पाल रखा था। रोज़ की तरह, उन्होंने जानवरों को चारा-पानी देने के बाद आराम के लिए छोड़ दिया था। रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई, जिसमें भैंस और पड़वा दोनों की जलकर मौत हो गई।  

घरेलू सामान भी हुआ राख

आग लगने के कारण छप्पर के नीचे रखा घरेलू सामान, कपड़े और अनाज भी जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवार इस नुकसान से गहरे सदमे में है।  

प्रशासन ने की जांच

घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन के लेखपाल राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से जानकारी जुटाई। लेखपाल ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन तहसील प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।  

पीड़ित परिवार की स्थिति

 इस घटना से पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। दुधारू भैंस और पड़वा की मौत ने उनकी आजीविका पर गहरा प्रभाव डाला है। परिवार ने प्रशासन से जल्द से जल्द सहायता की मांग की है।

रिपोर्ट : मोहम्मद अशरफ

Categories:
Similar News

0 comments: