चार घंटे में 29 लोगों ने किया रक्तदान

इपीरियल यूथ सोसाइटी के अंतर्गत 29 लोगों ने किया रक्तदान 

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर गांव स्थित दरगाह चौक पर गुरुवार को इपीरियल यूथ सोसाइटी के द्वारा रक्त क्रांति मिशन के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 29 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें ग्रामीणों के साथ-साथ धर्मगुरु भी शामिल हुए।  


चार घंटे चला शिविर

रक्तदान शिविर का आयोजन दिन में 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों और धर्मगुरुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मौलाना शाहकार इमाम जुमा जमात जामा मस्जिद हल्लौर हुसैन ने रक्तदाताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर के दौरान मौलाना शाहकार ने कहा, “रक्तदान एक महान कार्य है। यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि कई लोगों की जान बचा सकता है। दुर्घटनाओं, बीमारियों या सर्जरी के दौरान रक्त की आवश्यकता पड़ती है, और ऐसे समय में रक्तदान ही एकमात्र उपाय होता है।” उन्होंने सभी लोगों से इस मिशन में भाग लेने की अपील की।  

गरीब और जरूरतमंदों के लिए मददगार है यह मिशन

शिविर के दौरान इपीरियल यूथ सोसाइटी के प्रतिनिधि ने बताया कि यह कैंप पूरे भारत में भ्रमण करता है और कैंसर, थैलेसीमिया, डायलिसिस, एनीमिक जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीब और असहाय रोगियों को रक्त उपलब्ध कराता है।  

सम्मानित रक्तदाता और उपस्थित गणमान्य

इस शिविर में मौलाना अली अब्बास, अकबर रिजवी, सलमान, सलीम, मोहम्मद अकरम चौधरी, मोहम्मद हसन, राहिब रिजवी, वसी हैदर और अज्जू आदमी ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कैफी रिजवी, डॉक्टर फखरुल हसन, कसीमा रिजवी, तशबीब हसन, मंज़र, महफूज़ और काज़िम रज़ा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अंकित अग्रहरि

Categories:
Similar News

0 comments: