चुनाव परिणाम को निरस्त करने की याचिका दायर
सिद्धार्थनगर,डुमरियागंज : तहसील डुमरियागंज के अधिवक्ता ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बार एसोसिएशन डुमरियागंज के 16 अक्टूबर के चुनाव परिणाम को निरस्त करने के लिए याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने चुनाव परिणाम को स्थगित करने का आग्रह किया था।
महामंत्री पद पर बराबरी के बाद छह-छह माह का कार्यकाल
याचिकाकर्ता के अनुसार महामंत्री पद के दोनों उम्मीदवारों को बराबर मत मिले, जिसके कारण एल्डर्स कमेटी ने दोनों को छह-छह महीने के कार्यकाल के लिए निर्वाचित घोषित कर दिया। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि यह निर्णय उचित नहीं है, और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव दिखता है।
मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप
याचिका में दावा किया गया है कि चुनाव से पहले तीन बार मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी, लेकिन अंतिम सूची में सीओपी (सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस) नंबर में कथित हेरफेर की गई है। कुछ अधिवक्ताओं के सीओपी नंबर गलत पाए गए, जो बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा अन्य अधिवक्ताओं को जारी किए गए है।
अदालत ने चुनाव परिणाम को किया स्थगित
उपजिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला याचिकाकर्ता के पक्ष में प्रतीत होता है। चुनाव परिणाम के अनुसार संघ को अपूरणीय क्षति की आशंका है। इसे देखते हुए अदालत ने चुनाव परिणाम स्थगित करने का आदेश दिया है।
मतदाता सूची की जांच का निर्देश
अदालत ने मतदाता सूची में शामिल अधिवक्ताओं के सीओपी नंबर की सत्यता की पुष्टि के लिए सूची को बार काउंसिल प्रयागराज भेजने का निर्देश दिया है।
0 comments: