नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन, 124 लोगों ने लिया परामर्श।

मुण्डेरवा में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बस्ती : कैंसर देखभाल की उपलब्धता में असमानताओं को दूर कर, जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना समय की मांग है। इसी दिशा में मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुण्डेरवा के प्रांगण में मंगलवार को  नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कैंसर की प्राथमिक जांच और परामर्श दिया गया।



124 मरीजों की जांच और परामर्श

शिविर में कुल 124 मरीजों ने अपनी जांच कराई, जिन्हें कैंसर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. सी. पी. अवस्थी और डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने परामर्श दिया। मरीजों की कैंसर से संबंधित लक्षणों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। मरीजों को कैंसर के प्रकार, लक्षण और उपचार के बारे में भी जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान पर जोर

शिविर में उपस्थित संगिनी, आशा कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि भारत में हर नौवें व्यक्ति को जीवनकाल में कैंसर का सामना करना पड़ सकता है। कैंसर की शीघ्र पहचान और शुरुआती चरण में इसका उपचार ही बचाव का प्रमुख उपाय है। महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे आम है, जबकि पुरुषों में तम्बाकू से संबंधित फेफड़े और मुँह के कैंसर अधिक देखे जाते हैं।

समाज को कैंसर से जागरूक करने का प्रयास

शिविर में उपस्थित सभी लोगों को कैंसर से संबंधित पत्रक और पुस्तिकाएं वितरित की गईं, ताकि वे अधिक से अधिक लोगों को इस गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक कर सकें। 

उपस्थिति 

शिविर में चिकित्सा अधीक्षक  डॉ. राजेश कुमार, डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. एम. एफ़. खान, डॉ. अरविंद चौधरी, अजय श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, सुनील मिश्र, विनोद चौधरी, रामसूरत सिंह, नारद मुनि आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Categories:
Similar News

0 comments: