24 घंटे जांच सुविधाओं से लैस नई लैब का शुभारंभ।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

नगरपंचायत डुमरियागंज के यतीम खाना बैदौलागढ़ के बगल में स्टार मैक्स डाइगोनिस्टिक तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर का शुभारंभ किया गया है। इस लैब में क्षेत्रवासियों को 24 घंटे विभिन्न जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। लैब का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में इस तरह की सुविधा क्षेत्र के लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। 

समय और व्यय की होगी बचत

अतीकुर्रहमान ने आगे बताया कि इस लैब के स्थापित होने से स्थानीय निवासियों को अब जांच के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि आवागमन पर होने वाले व्यय से भी छुटकारा मिलेगा। 

रोगियों को मिलेगा समय पर स्वास्थ्य लाभ

डॉ. आयशा खातून ने इस मौके पर कहा कि इस नई लैब की सुविधा मिलने से रोगियों को समय पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकेगा। इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी और उनका जीवन स्तर भी बेहतर होगा। 

उपस्थिति

इस अवसर पर अंजुम जुबेर, अब्दुल कयूम, जफर आलम, नदीम, जुबेर अहमद, यासिर जुबेर, मसीदुद्दीन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Categories:
Similar News

0 comments: