Siddharthnagar News

News Banner

Misc. News

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को डुमरियागंज में कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने मंदिर चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।  

प्रतिमा की दुर्दशा पर नाराजगी

कार्यक्रम से पहले महासभा के पदाधिकारियों ने प्रतिमा की दुर्दशा पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन को चौराहे की उपेक्षा को लेकर चेतावनी दी।  


स्वामी विवेकानंद: प्रेरणास्रोत और धरोहर

तहसील अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने कहा, "स्वामी विवेकानंद केवल देश के महान पुरुष ही नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनकी प्रतिमा की गंदगी और अव्यवस्था देखना दुखद है।"  

नगर प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चौराहे की उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण है। "प्रतिमा के आसपास ठेले वालों का अतिक्रमण, गंदगी, बंद पड़ी लाइटें और फव्वारे जैसी समस्याएं हैं। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।"  


आंदोलन की चेतावनी

तहसील उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा, "स्वामी विवेकानंद जी पूरे भारत के लिए धरोहर हैं। उनकी प्रतिमा की दुर्दशा देखकर सभी का मन व्यथित है। अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन किया जाएगा।"  

समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में दिनेश श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव, अधिवक्ता कृष्णकांत, अनुराग श्रीवास्तव, भाजपा नेता अजय पांडेय, अमरनाथ सिंह, सभासद नंदू गुप्ता, उमाशंकर गौड़, मनोज यादव, नवरंगी और ध्रुवचंद्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गौर स्वास्थ्य केंद्र में हुआ कैंसर जांच और प्रशिक्षण शिविर  

बस्ती:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गौर, बस्ती के प्रांगण में मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ठंड के बावजूद शिविर में 132 मरीजों ने भाग लिया।  


मरीजों को नि:शुल्क दवाएं और परामर्श

कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी और सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श और नि:शुल्क दवाएं प्रदान कीं। शिविर में मरीजों और उनके परिजनों को कैंसर के लक्षण, उपचार और रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई।  

जीवनशैली और कैंसर के बढ़ते खतरे

डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि धूम्रपान, तंबाकू, गुटखा, शराब, जंक फूड, मोटापा, और व्यायाम की कमी कैंसर के प्रमुख कारण हैं। इसके अलावा, प्रदूषण और हानिकारक रसायन भी इस बीमारी को बढ़ावा देते हैं। 

कैंसर से बचाव की सलाह  

शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कैंसर की पहचान में देर होने पर यह स्टेज 4 तक पहुंच जाता है, जो गंभीर स्थिति है। झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करते हुए विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।  

शिविर में प्रमुख योगदानकर्ता  

शिविर में डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. प्रवीण पटेल, डॉ. जे. पी. कुशवाहा और अन्य चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। शिविर में कैंसर जागरूकता से संबंधित पत्रक भी वितरित किए गए।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों की सुरक्षा की मांग उठाई

सिद्धार्थनगर : छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को करीब दो दर्जन पत्रकारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुआवजे और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।  



पत्रकारिता पर मंडराते खतरे को लेकर चिंता

ज्ञापन में कहा गया कि मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पत्रकारिता जगत और समाज को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि पत्रकारों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए जान का जोखिम उठाना पड़ रहा है। पत्रकारों ने प्रेस की स्वतंत्रता पर बढ़ते खतरों को लेकर चिंता जताई और सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।  

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मांगें

1. दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए।  

2. मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।  

3. उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन कर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान जोड़े जाएं।  

4. पत्रकार आयोग का गठन कर सभी मान्यता प्राप्त संगठनों को उसमें प्रतिनिधित्व दिया जाए।  

5. सरकार पत्रकारों को सुरक्षित माहौल प्रदान करे ताकि वे निडर होकर सच को उजागर कर सकें।  

सरकार से अपील

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सरकार से प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख पत्रकार

इस अवसर पर सद्दाम खान, राकेश यादव, फिरोज खान, परवेज अहमद, अमित गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, रामसेवक चौरसिया, तेज प्रताप त्रिपाठी, श्यामसुंदर तिवारी, प्रदीप वर्मा, असगर जमील रिजवी, राजेश पांडेय, विकास, विजय यादव, रहबर, रेखा वरुण, नीरज, विजय मिश्रा,मनोज कुमार,सुनील केसी सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: इंजीनियर अंकित अग्रहरि 

प्रशासन की कार्रवाई अनुचित: इमरान लतीफ

डुमरियागंज चौराहे पर हाल ही में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा रेहड़ी पटरी दुकानदारों के चालन काटने को लेकर आम आदमी पार्टी के बौद्ध प्रांत के अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ ने रविवार को दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा कि जब तक प्रशासन रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए निश्चित स्थान की व्यवस्था नहीं करता, तब तक इस तरह की कार्रवाई अन्यायपूर्ण और गलत है।  


भाजपा पर साधा निशाना

इमरान लतीफ ने कहा कि डुमरियागंज से लेकर दिल्ली तक भाजपा सरकार गरीब दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को खत्म करने पर आमादा है। उन्होंने प्रशासन पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार गरीबों की दुश्मन और पूंजीपतियों की गुलाम बन गई है।  

जाम और दुर्घटनाओं का बढ़ा डर

इमरान लतीफ ने बैदौला चौराहे पर नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे ढांचे को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस ढांचे के कारण जाम की समस्या और दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। 

नगर पंचायत चेयरमैन को ठहराया ज़िम्मेदार

इमरान लतीफ ने इन समस्याओं के लिए सपा विधायक, पूर्व भाजपा विधायक और डुमरियागंज नगर पंचायत चेयरमैन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इन लोगों की नीतियों के कारण ही रेहड़ी पटरी दुकानदारों की स्थिति खराब हो रही है।  

समस्या का हल नहीं तो आंदोलन होगा

इमरान लतीफ ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर समय रहते समस्या का व्यवहारिक समाधान नहीं निकाला गया, तो आम आदमी पार्टी डुमरियागंज चौराहे पर धरना प्रदर्शन करेगी।  

कार्यकर्ताओं की उपस्थिति  

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष जलाल चौधरी, जिला सचिव इमरान खान, राम करण गौड़, प्रदीप पांडेय, अजय सिंह, रंजीत गौतम, सद्दाम हुसैन सिद्दीकी, फरहान अहमद, महशर रायनी, पप्पू शेख, विजय गुप्ता, सुभाष आर्य और रावी रिज़वी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट: इंजीनियर अंकित अग्रहरि 


दुकान में लगी आग, नगदी और दवाएं जलकर राख

डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 इंदिरानगर स्थित एक मेडिकल स्टोर में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में 25 हजार नगदी समेत करीब 25 लाख रुपये की दवाएं और अन्य सामान जलकर राख हो गए। पीड़ित दुकानदार सत्येंद्र वीर सिंह भाटिया पिछले कई दशकों से इस क्षेत्र में मेडिकल स्टोर चला रहे थे।  

सुबह 10 बजे हुई घटना

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सत्येंद्र भाटिया अपनी दुकान पर पहुंचे। ताला खोलने और दुकान में बैठने के कुछ ही देर बाद पीछे बने स्टोर रूम से धुआं उठता दिखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के दुकानदार मौके पर जमा हो गए।  


स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश

दुकानदारों ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ ही दुकान में रखी दवाओं और अन्य सामान को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना स्थानीय तहसील, नगर पंचायत, थाने और फायर सर्विस को दी गई।  

दोपहर डेढ़ बजे बुझी आग

फायर ब्रिगेड और नगर पंचायत प्रशासन की मदद से दोपहर करीब डेढ़ बजे आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक दुकान में रखे दवाएं, अन्य सामान और 25 हजार रुपये की नगदी पूरी तरह जल चुके थे।

पीड़ित दुकानदार का बयान

सत्येंद्र भाटिया ने बताया कि वह पिछले कई सालों से यह मेडिकल स्टोर चला रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई और मदद की अपील की है।

रिपोर्ट : अंकित अग्रहरि 

सड़क दुर्घटना से लोगों में बढ़ा भय, अतिक्रमण पर उठे सवाल 

नगर पंचायत डुमरियागंज के बैदौला चौराहे पर नूतन वर्ष के पहले ही दिन एक गंभीर दुर्घटना हुई। अतिक्रमण के कारण सकरे हुए मार्ग से गुजरते समय दो ट्रक निर्माणाधीन योग मुद्रा के चबूतरे से टकरा गए। यह घटना आधी रात को हुई, जिससे आवागमन बाधित हो गया।  

नूतन वर्ष पर हुआ हादसा

एक जनवरी को रात करीब 1 बजे गिट्टी लदा एक ट्रक बांसी की ओर जा रहा था, जो सकरी सड़क के कारण चबूतरे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का डीजल टैंक फट गया। तभी बस्ती-बढ़नी की ओर जा रहा दूसरा ट्रक भी गिट्टी लदे ट्रक से भिड़ गया। सौभाग्य से दोनों वाहन चालकों की जान बच गई।  


अतिक्रमण और चबूतरे पर उठ रहे सवाल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और नगर पंचायत (नपं) प्रशासन की अनदेखी के कारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं हो रही हैं। राहगीरों ने चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने और चबूतरे के आकार को कम करने की मांग की है, ताकि जाम और दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।  

तीन माह पहले चला था अतिक्रमण हटाने का अभियान

तीन महीने पहले तहसील प्रशासन के सहयोग से नगर पंचायत ने चौराहे पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उसके बाद प्रशासन ने इस मामले को नज़रअंदाज कर दिया।

सुंदरीकरण के नाम पर बनी परेशानी

नगर पंचायत ने चौराहे पर योग मुद्रा की मूर्ति स्थापित करने के लिए चबूतरे का निर्माण शुरू किया। इससे डुमरियागंज-बांसी मार्ग और भी संकरा हो गया। पहले से जाम का सामना कर रहे इस क्षेत्र में अब दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है।  

स्थानीय निवासियों की मांग

राहगीरों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि चबूतरे का आकार कम किया जाए और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज की जाए। उनका मानना है कि यह कदम दुर्घटनाओं और जाम को कम करने में मदद करेगा।  

पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप

प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर आवागमन सुलभ कराने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोग नगर पंचायत से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट : इंजीनियर अंकित अग्रहरि 

घटना स्थल पर हुई युवक की दर्दनाक मौत

क्राइम ब्यूरो,सिद्धार्थनगर : इटवा-डुमरियागंज मार्ग पर शाहपुर पुलिस चौकी के पास शनिवार को तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इटवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  



ब्लॉक जा रहे कंप्यूटर ऑपरेटर की जान गई

मृतक की पहचान लोहरौली गांव निवासी 28 वर्षीय अखिलेश श्रीवास्तव के रूप में हुई है। वह भनवापुर ब्लॉक में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात थे। शनिवार सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। शाहपुर चौराहा पार करते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और पीछे से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।  

परिवार में छाया मातम

अखिलेश की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। इस संबंध में इटवा थाना अध्यक्ष श्रीप्रकाश ने बताया कि ट्रक और चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।