Siddharthnagar News

News Banner

Misc. News

कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी 

भारत में हर साल लगभग 11 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें से दो-तिहाई मामलों का निदान बाद के चरण में होता है। इससे रोगियों की जीवित रहने की संभावना कम हो जाती है। लगभग 50% मामलों में देर से पता चलने का कारण अशिक्षा, जागरूकता की कमी, डर और कलंक है। ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर की जानकारी और शीघ्र निदान की सुविधाएं सीमित हैं।



नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी- बस्ती के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बनकटी, बस्ती में बुधवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 113 लोगों की जांच डॉ. सी. पी. अवस्थी और डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने की। मरीजों को स्वास्थ्य समस्याओं पर उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाएं दी गईं।

कैंसर जागरूकता और प्रशिक्षण  

स्वास्थ्य केंद्र के ए.एन.एम., संगिनी, आशा कार्यकर्ताओं को कैंसर के लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। शिविर प्रशासक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय महिलाएं पेटीकोट को अधिक टाइट बांधने के कारण 'पेटीकोट कैंसर' का खतरा होता है। उन्होंने महिलाओं को ढीले कपड़े पहनने की सलाह दी।

डॉक्टरों की सलाह और जागरूकता  

डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग नहीं, बल्कि महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर के बारे में जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि समय पर कैंसर की पहचान और उपचार शुरू करने से यह ठीक हो सकता है।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका  

शिविर में डॉ. राजेश कुमार, प्रेमचंद्र पांडेय, यादवेंद्र, सत्यवती तिवारी और अन्य कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा। सभी लोगों को कैंसर जागरूकता के लिए पत्रक और विवरण पुस्तिका वितरित की गईं, ताकि वे अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर सकें।

दयनीय स्थिति में था पुराना भवन

नगर पंचायत डुमरियागंज स्थित पीएचसी भवन की हालत अत्यंत खराब हो चुकी थी। छत टपक रही थी, दीवारों में दरारें आ चुकी थीं, और फर्श उखड़ चुके थे। कुछ माह पूर्व जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने भवन का निरीक्षण कर पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया था।



दो माह में स्वीकृत हुआ निर्माण बजट 

जिलाधिकारी के प्रयासों से दो माह में ही शासन से 69.44 लाख रुपये का बजट अवमुक्त हुआ। इसके बाद भवन को ध्वस्त कर पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। मंगलवार को एकादशी के अवसर पर मेधावी छात्रा मनीषा ने जिलाधिकारी की उपस्थिति में शिलान्यास किया।

जिलाधिकारी ने महिला सशक्तिकरण पर दिया बल

शिलान्यास के मौके पर जिलाधिकारी ने बालिकाओं को शिक्षा, खेलकूद में बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि नए भवन का निर्माण चार माह में पूरा होगा। इसमें दो ओपीडी रूम, दो वार्ड रूम, दवाखाना, इमर्जेंसी रूम, पैथोलॉजी कक्ष और शौचालय बनाए जाएंगे। 

उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. रजत चौरसिया, एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित, ईओ महेश श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण  

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील सभागार में सोमवार को आदर्श बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यूपी बार कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष और वर्तमान सदस्य, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राकेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राकेश पाठक ने नव चयनित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।


समारोह की शुरुआत और बधाई संदेश

कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री ने मुख्य अतिथि को बुके और अंगवस्त्र भेंटकर की। इस दौरान वरिष्ठ और जूनियर पदाधिकारियों ने शपथ ली। जिनमें अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद पाठक, महामंत्री शैलेंद्र रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, उपाध्यक्ष जलाल अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नदीम अहमद, और संयुक्त मंत्री प्रशासन दुर्गेश श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य शामिल थे।



पदाधिकारियों ने की जिम्मेदारी निभाने की शपथ  

शपथ ग्रहण के बाद, राकेश पाठक ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद पाठक ने कहा कि वह दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और अधिवक्ताओं के सम्मान तथा अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे।

समस्याओं पर चर्चा और न्याय के   लिए  प्रतिबद्धता

आदर्श बार एसोसिएशन के संरक्षक एडवोकेट कृष्ण मोहन श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं की दैनिक समस्याओं से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और बार-बेंच के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात कही ताकि फरियादियों को समय से न्याय मिल सके।

समारोह का संचालन और उपस्थिति 

कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार रविकुमार यादव, नायब तहसीलदार महबूब आलम सहित कई अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अंकित अग्रहरि 

स्व. अब्दुल रब की याद में हुआ आयोजन

डुमरियागंज के कन्या इंटर कॉलेज प्रांगण में सोमवार को स्व. अब्दुल रब क्रिकेट क्लब द्वारा एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन उपजिलाधिकारी डॉ. संजीव दीक्षित ने किया। उद्घाटन समारोह में ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव और वरिष्ठ पत्रकार पप्पू रिज़वी भी मौजूद रहे।



चकचई टीम ने जीता पहला मैच

प्रतियोगिता का पहला मैच चकचई और मोतीगंज की टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चकचई की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर 139 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी आफताब मलिक ने सर्वाधिक नाबाद 63 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मोतीगंज की टीम 42 रन पीछे रहकर ऑल आउट हो गई, जिससे चकचई ने मैच जीत लिया।

उपजिलाधिकारी खुद भी उतरे पिच पर

उपजिलाधिकारी डॉ. संजीव दीक्षित ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खुद भी पिच पर उतरकर खेल की भावना को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा, "खेलों से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।"

दूसरा मैच अजंता हार्डवेयर बनाम सुसमा मेडिकल

दूसरा मैच अजंता हार्डवेयर डुमरियागंज और सुसमा मेडिकल त्रिकौलिया तिवारी के बीच 10 ओवरों का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अजंता हार्डवेयर की टीम ने 144 रन बनाए। जवाब में सुसमा मेडिकल की टीम 139 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिससे अजंता हार्डवेयर की टीम ने मुकाबला जीत लिया।

उपस्थिति 

मैच के दौरान महंथ मिश्रा, वहीद वीरू, नौशा, उसैद, उत्कर्ष, मैराज, अंकुर और रिंकू सहानी सहित कई अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

 ईंट भट्ठे के पास मिला शव

भवानीगंज थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद पीजी कॉलेज बायताल के सामने स्थित ईंट भट्ठे के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला। मृतक की पहचान 25 वर्षीय धनेश्वर के रूप में हुई, जो छत्तीसगढ़ के महासमुंद जनपद के पिथौरा गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही भवानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।


मजदूरी के लिए आया था युवक

मृतक धनेश्वर बायताल स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था और एक सप्ताह पहले ही अपने साथियों के साथ यहां आया था। मृतक के साथियों ने बताया कि गुरुवार शाम को वह अचानक कहीं चला गया था। सभी ने सोचा कि वह बाजार गया होगा, लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी लाश आम के पेड़ से लटकी हुई पाई गई।

पुलिस ने की विधिक कार्रवाई

थानाध्यक्ष भवानीगंज रामदेव ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई कर,शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है।

चुनाव परिणाम को निरस्त करने की याचिका दायर

सिद्धार्थनगर,डुमरियागंज : तहसील डुमरियागंज के अधिवक्ता ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बार एसोसिएशन डुमरियागंज के 16 अक्टूबर  के चुनाव परिणाम को निरस्त करने के लिए याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने चुनाव परिणाम को स्थगित करने का आग्रह किया था।  



महामंत्री पद पर बराबरी के बाद छह-छह माह का कार्यकाल

याचिकाकर्ता के अनुसार महामंत्री पद के दोनों उम्मीदवारों को बराबर मत मिले, जिसके कारण एल्डर्स कमेटी ने दोनों को छह-छह महीने के कार्यकाल के लिए निर्वाचित घोषित कर दिया। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि यह निर्णय उचित नहीं है, और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव दिखता है।  

मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप

याचिका में दावा किया गया है कि चुनाव से पहले तीन बार मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी, लेकिन अंतिम सूची में सीओपी (सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस) नंबर में कथित हेरफेर की गई है। कुछ अधिवक्ताओं के सीओपी नंबर गलत पाए गए, जो बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा अन्य अधिवक्ताओं को जारी किए गए है।  

अदालत ने चुनाव परिणाम को किया स्थगित

उपजिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला याचिकाकर्ता के पक्ष में प्रतीत होता है। चुनाव परिणाम के अनुसार संघ को अपूरणीय क्षति की आशंका है। इसे देखते हुए अदालत ने चुनाव परिणाम स्थगित करने का आदेश दिया है।  

मतदाता सूची की जांच का निर्देश

अदालत ने मतदाता सूची में शामिल अधिवक्ताओं के सीओपी नंबर की सत्यता की पुष्टि के लिए सूची को बार काउंसिल प्रयागराज भेजने का निर्देश दिया है।

मुण्डेरवा में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बस्ती : कैंसर देखभाल की उपलब्धता में असमानताओं को दूर कर, जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना समय की मांग है। इसी दिशा में मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुण्डेरवा के प्रांगण में मंगलवार को  नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कैंसर की प्राथमिक जांच और परामर्श दिया गया।



124 मरीजों की जांच और परामर्श

शिविर में कुल 124 मरीजों ने अपनी जांच कराई, जिन्हें कैंसर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. सी. पी. अवस्थी और डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने परामर्श दिया। मरीजों की कैंसर से संबंधित लक्षणों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। मरीजों को कैंसर के प्रकार, लक्षण और उपचार के बारे में भी जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान पर जोर

शिविर में उपस्थित संगिनी, आशा कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि भारत में हर नौवें व्यक्ति को जीवनकाल में कैंसर का सामना करना पड़ सकता है। कैंसर की शीघ्र पहचान और शुरुआती चरण में इसका उपचार ही बचाव का प्रमुख उपाय है। महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे आम है, जबकि पुरुषों में तम्बाकू से संबंधित फेफड़े और मुँह के कैंसर अधिक देखे जाते हैं।

समाज को कैंसर से जागरूक करने का प्रयास

शिविर में उपस्थित सभी लोगों को कैंसर से संबंधित पत्रक और पुस्तिकाएं वितरित की गईं, ताकि वे अधिक से अधिक लोगों को इस गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक कर सकें। 

उपस्थिति 

शिविर में चिकित्सा अधीक्षक  डॉ. राजेश कुमार, डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. एम. एफ़. खान, डॉ. अरविंद चौधरी, अजय श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, सुनील मिश्र, विनोद चौधरी, रामसूरत सिंह, नारद मुनि आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।