कैंसर मरीजों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधा आवश्यक
भारत में 8 में से 1 पुरुष और 9 में से 1 महिला को अपने जीवनकाल में किसी न किसी रूप में कैंसर होने की संभावना है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कैंसर मरीजों को समय पर उचित उपचार उपलब्ध कराना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मरवटिया, बस्ती में सोमवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
105 मरीजों की हुई जांच और परामर्श शिविर में कुल 105 मरीजों ने कैंसर से जुड़ी अपनी शंकाओं का समाधान कराया। कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी.पी. अवस्थी एवं सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने मरीजों की गंभीरता से जांच कर उन्हें उचित परामर्श और निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई। शिविर के लिए निर्धारित समय से पहले ही मरीज अपने परिजनों के साथ पहुंचने लगे थे, जिनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र से आए थे।
कैंसर के लक्षणों की जानकारी दी गई
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े जीएनएम, एएनएम, संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं को डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कैंसर के लक्षणों की विस्तृत जानकारी दी।
- मुँह का कैंसर: मुँह में छाले, सफेद दाग, जलन, मुँह खुलने में कठिनाई।
- स्तन कैंसर: स्तन या कांख में गांठ, निपल से स्राव, त्वचा में बदलाव।
- सर्वाइकल कैंसर: अनियमित रक्तस्राव, असाधारण योनि स्राव, कमजोरी, थकान।
कैंसर से बचाव के उपाय
शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि गलत खान-पान, दोषपूर्ण जीवनशैली, प्रदूषण और हानिकारक रसायनों के संपर्क से कैंसर का खतरा बढ़ता है।
बचाव के लिए:
- स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, धूम्रपान व शराब से बचें।
- ताजा फल-सब्जियां अच्छी तरह धोकर खाएं।
- प्रदूषण से बचने का प्रयास करें।
- नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं।
शिविर में स्वास्थ्यकर्मियों का सराहनीय योगदान
शिविर में डॉ. विनोद कुमार, डॉ. अर्चना, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अखिलेश, अश्वनी, सत्यवती तिवारी, नारद मुनि, अतुल पांडेय, रामसूरत सिंह सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित सभी लोगों को कैंसर से जुड़ी जानकारी देने के लिए पत्रक और पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं।