Siddharthnagar News

News Banner

Misc. News

नगर पंचायत अध्यक्ष व गणमान्य लोग रहे उपस्थित

नगर पंचायत भारत भारी के वार्ड नं.7 में स्थित कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को स्मार्ट क्लास का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी ने किया । इस अवसर पर  प्रधानाध्यापक राम विलास, नदीम,विक्रम कुमार, रामसजीवन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  


डिजिटल शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम  

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह पहल शिक्षा को डिजिटल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी।  

ऑडियो-वीडियो कंटेंट से बढ़ेगी समझने की क्षमता  

प्रधानाध्यापक  ने बताया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को ऑडियो-वीडियो कंटेंट के जरिए पढ़ाया जाएगा, जिससे उनकी समझने की क्षमता बेहतर होगी। 

स्थानीय लोगों ने किया स्वागत  

विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा।

बस्ती: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, साऊँघाट, बस्ती में 21 शुक्रवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक चला, जिसमें कुल 117 मरीजों की जांच की गई।

मरीजों की जांच एवं परामर्श
शिविर में कैंसर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी और सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। मरीजों को कैंसर के लक्षणों और प्रारंभिक पहचान के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में आए सभी मरीजों को अस्पताल की ओर से नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं।

कैंसर जागरूकता और बचाव के उपाय
डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कैंसर के विभिन्न लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी को लगातार खांसी में खून आना, मल में खून आना, स्तन में गांठ, अंडकोष में सूजन, पेशाब में खून, लगातार सिरदर्द या असामान्य दर्द हो तो उसे तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए।

आधुनिक जीवनशैली और कैंसर
शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली और अस्वस्थ आहार कैंसर के मामलों में वृद्धि कर रहे हैं। धूम्रपान, शराब, तंबाकू और प्लास्टिक के उपयोग से बचने की सलाह दी गई। प्लास्टिक की बोतलों और बर्तनों में गर्म भोजन या पेय पदार्थ लेने से होने वाले हानिकारक प्रभावों पर भी चर्चा की गई।

महिलाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण
शिविर में महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सिखाई गई ताकि वे स्वयं हर 15 दिन में जांच कर सकें। 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को नियमित जांच कराने की सलाह दी गई, जिससे गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर का समय रहते निदान संभव हो सके।

सूचना सामग्री का वितरण
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित लोगों को पोस्टर, लीफलेट और पैम्फलेट वितरित किए गए ताकि वे अपने समुदाय में जागरूकता फैला सकें।

विशेष योगदान
शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. वैष्णवी त्रिपाठी, डॉ. शशि, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, अतुल पांडेय, एस. के. श्रीवास्तव, विनय, शैलेश, नारद मुनि, रामसूरत सिंह सहित स्वास्थ्य केंद्र के अन्य डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

संयुक्त नेतृत्व में निकला जुलूस

डुमरियागंज में अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ बुधवार को तहसील डुमरियागंज के वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और आदर्श बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद पाठक के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालते हुए नारेबाजी की। तहसील मुख्य गेट से मंदिर चौराहे तक प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने सरकार से इस विधेयक को वापस लेने की मांग की।  


ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध

विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर पहुंचकर नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 व इसका प्रस्तावित विधेयक अधिवक्ताओं के मौलिक अधिकारों का हनन करता है और उनकी स्वतंत्रता, एकता और गरिमा पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।  

विधेयक को बताया काला कानून

अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद पाठक और  इंद्रमणि पांडेय ने कहा कि अधिनियम की धारा 35(1) और अनुच्छेद 21 वकीलों की आवाज दबाने वाला कानून है। वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव  ने कहा कि वकील न्याय प्रणाली का अहम हिस्सा हैं और इस अधिनियम से उनकी स्वतंत्रता खतरे में पड़ जाएगी।अधिवक्ता नदीम अहमद ने बताया कि  कि यह कानून अधिवक्ताओं के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करता है और न्याय प्रणाली के लिए हानिकारक है।

धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी

अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

उपस्थित अधिवक्तागण 

इकबाल यूसुफ मलिक,रमापति सिंह,रामचंद्र सहाय, राधेश्याम सिंह, शिवशंकर चतुर्वेदी, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, राम बहादुर यादव, जलाल अहमद, राजेश कुमार दुबे, दुर्गेश श्रीवास्तव,सरस श्रीवास्तव,शिफा जावेद, हरेंद्र मौर्य, सुभाष विश्वकर्मा, हृदय राम, अवध बिहारी,नौशाद हैदर रिजवी,रमन श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह,पवन यादव, प्रवीण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

कैंसर मरीजों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधा आवश्यक  

भारत में 8 में से 1 पुरुष और 9 में से 1 महिला को अपने जीवनकाल में किसी न किसी रूप में कैंसर होने की संभावना है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कैंसर मरीजों को समय पर उचित उपचार उपलब्ध कराना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मरवटिया, बस्ती में  सोमवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  


105 मरीजों की हुई जांच और परामर्श 

शिविर में कुल 105 मरीजों ने कैंसर से जुड़ी अपनी शंकाओं का समाधान कराया। कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी.पी. अवस्थी एवं सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने मरीजों की गंभीरता से जांच कर उन्हें उचित परामर्श और निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई। शिविर के लिए निर्धारित समय से पहले ही मरीज अपने परिजनों के साथ पहुंचने लगे थे, जिनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र से आए थे।  

कैंसर के लक्षणों की जानकारी दी गई

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े जीएनएम, एएनएम, संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं को डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कैंसर के लक्षणों की विस्तृत जानकारी दी। 

- मुँह का कैंसर: मुँह में छाले, सफेद दाग, जलन, मुँह खुलने में कठिनाई।  

- स्तन कैंसर: स्तन या कांख में गांठ, निपल से स्राव, त्वचा में बदलाव।  

- सर्वाइकल कैंसर: अनियमित रक्तस्राव, असाधारण योनि स्राव, कमजोरी, थकान।  

कैंसर से बचाव के उपाय 

शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि गलत खान-पान, दोषपूर्ण जीवनशैली, प्रदूषण और हानिकारक रसायनों के संपर्क से कैंसर का खतरा बढ़ता है।

बचाव के लिए: 

- स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, धूम्रपान व शराब से बचें। 

- ताजा फल-सब्जियां अच्छी तरह धोकर खाएं। 

- प्रदूषण से बचने का प्रयास करें।  

- नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं।

शिविर में स्वास्थ्यकर्मियों का सराहनीय योगदान  

शिविर में डॉ. विनोद कुमार, डॉ. अर्चना, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अखिलेश, अश्वनी, सत्यवती तिवारी, नारद मुनि, अतुल पांडेय, रामसूरत सिंह सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।  

स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित सभी लोगों को कैंसर से जुड़ी जानकारी देने के लिए पत्रक और पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं।

इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड और समाधान अभियान का संयुक्त प्रयास

सिद्धार्थनगर के जोगिया उदयपुर स्थित सोनौरा में समाधान अभियान और इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से "चुप्पी तोड़, हल्ला बोल" कार्यक्रम के तहत बाल यौन शोषण से बचाव पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।


सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श पर बच्चों को दी गई जानकारी

कार्यशाला के दौरान वालंटियर सुशील कुमार ने बच्चों को सुरक्षित स्पर्श, असुरक्षित स्पर्श और असहज स्पर्श के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही, 2012 पोक्सो एक्ट के तहत बाल यौन शोषण से बचाव के कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा की गई।

इसके अलावा, रीना त्रिपाठी ने जोगिया उदयपुर ब्लॉक के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में विस्तार से समझाया।

विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की सहभागिता

इस कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम नारायण चौधरी, बिंदेश्वर पांडे, लक्ष्मीकांत मिश्रा, अनुज कुमार द्विवेदी, अनुपम मिश्रा, सुमन द्विवेदी, और पूनम त्रिपाठी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम को मिला सकारात्मक समर्थन

वालंटियर संगम कुमार और रोशनी की भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही। उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज कल्याण के लिए एक सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त हुई, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा।

भारतभारी में राजस्व टीम की कार्रवाई

सोमवार को एसडीएम डुमरियागंज डॉ. संजीव दीक्षित के निर्देशानुसार तहसीलदार रवि कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने नगर पंचायत भारत भारी के वार्ड नंबर-11 श्रुतिकीर्तिनगर ग्राम करौता में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। 


रास्ते से हटाया गया अवैध कब्जा  

ग्राम करौता, तप्पा सगरा, तहसील डुमरियागंज स्थित गाटा संख्या 110/00.041 हे., जो खतौनी में रास्ते के रूप में दर्ज है, उस पर गांव के राम सुंदर, राम रेख और रामतेज द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इस अतिक्रमण को हटा दिया। 

पुलिस बल के साथ राजस्व टीम रही मौजूद  
इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल विपिन तिवारी, संजय वरुण, सत्येंद्र मिश्रा, इरशाद सहित अन्य अधिकारी एवं नगर पंचायत भारत भारी की टीम मौजूद रही। कार्रवाई को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।

जिलाधिकारी और विधायक की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न

तहसील परिसर डुमरियागंज में शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने की, साथ ही विधायक सैय्यदा खातून,पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन और एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित की उपस्थिति में विभिन्न विभागों की शिकायतों की सुनवाई की गई।


शिकायतों की समीक्षा और निर्देश

समाधान दिवस में राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों को सुना गया। जिलाधिकारी ने पिछले समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की और लंबित मामलों की तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों का मौके पर निरीक्षण कर शीघ्र निस्तारण किया जाए।

शिकायतों का त्वरित निस्तारण

कार्यक्रम में कुल 76 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 41 राजस्व, 10 पुलिस, 15 विकास और 10 अन्य विभागों से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने मौके पर ही 6 राजस्व मामलों का निस्तारण कराया और शेष को तीन दिनों में हल करने के निर्देश दिए।


तहसील परिसर का निरीक्षण

समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी न्यायालय, राजस्व अभिलेख, खतौनी कक्ष और आपूर्ति कार्यालय सहित विभिन्न पटल का निरीक्षण किया। पुराने लंबित मामलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया, उपकृषि निदेशक अरविंद कुमार विश्वकर्मा, ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अंकित अग्रहरि