Siddharthnagar News

News Banner

214 लोगों ने कराया कैंसर की प्रारंभिक जांच

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर ने संत कबीर नगर के संयुक्त जिला चिकित्सालय में शनिवार को नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। यह शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संत कबीर नगर और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें 214 लोग अपनी विभिन्न शारीरिक समस्याओं की जांच कराने आए। अधिकतर महिलाओं ने स्तन, गर्भाशय और मुंह में कैंसर की आशंका के कारण जांच कराई, जबकि पुरुषों ने गले, कमर और पाचन समस्याओं के लिए परामर्श लिया



विशेषज्ञों द्वारा दी गई उचित सलाह

अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी और सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने मरीजों की समस्याओं का मूल्यांकन किया और उन्हें उचित परामर्श दिया। अस्पताल की ओर से सभी जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं। 

कैंसर जागरूकता अभियान  

शिविर में आए लोगों को कैंसर जागरूकता के तहत बताया गया कि कैंसर शरीर के एक हिस्से से शुरू होकर अन्य अंगों में फैल सकता है। प्रारंभिक अवस्था में इसका पता लगने पर इसका इलाज संभव है। तंबाकू, धूम्रपान और शराब से दूरी रखने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से कैंसर से बचाव किया जा सकता है।

साफ वातावरण से कैंसर का खतरा कम

शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदूषण भी कैंसर का एक प्रमुख कारण हो सकता है, जैसा कि हरियाणा की बस्तियों में देखा गया है। इसलिए साफ वातावरण बनाए रखना भी महत्वपूर्ण है। 

शिविर में सक्रिय योगदान

शिविर में डॉ. भवनाथ पांडेय, डॉ. ए. पी. मिश्रा और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान उल्लेखनीय रहा। सभी ने कैंसर जागरूकता पत्रक और सामग्री भी वितरित की।

प्रतिमा का पूजन और माल्यार्पण  

गुरुवार को नगर पंचायत डुमरियागंज में मंदिर चौराहे पर महाराजा अग्रसेन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।कार्यक्रम की शुरुवात अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया और लोगों ने फूल चढ़ाकर व माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।


महाराजा अग्रसेन का जीवन परिचय

पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने  प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने 108 वर्षों तक राज्य किया और हर वर्ग के हितों के लिए कार्य किया। महाराजा अग्रसेन प्रतापनगर के सूर्यवंशी क्षत्रिय राजा वल्लभ के पुत्र थे और प्रभु श्रीराम की 34वीं पीढ़ी में द्वापर युग के अंत और कलियुग के प्रारंभ में जन्मे थे। उन्होंने नागराज कुमुट की कन्या माधवी से स्वयंवर किया था, जिससे इंद्रदेव नाराज हुए और उन्हें शाप दिया।

समाजसेवा और समृद्धि की प्रेरणा  

कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुगंध अग्रहरि ने बताया कि अग्रसेन महाराज ने समाज की समृद्धि के लिए भगवान शिव की तपस्या की, जिससे उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।उनकी शिक्षाएं आज भी समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। 

समापन और प्रसाद वितरण 

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को मिष्ठान और फलाहार वितरित किया गया। 

उपस्थिति

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी, अन्नू अग्रहरी,अजय अग्रहरि,राजन अग्रहरी, अभिजीत, बेचन अग्रहरि,अजीत अग्रहरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अंकित अग्रहरि

डुमरियागंज में तहसील परिसर में समाधान दिवस का आयोजन

सिद्धार्थनगर: शनिवार को डुमरियागंज तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह की उपस्थिति में समाधान दिवस संपन्न हुआ।

विभिन्न विभागों की शिकायतों की सुनवाई
समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा,विद्युत और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. और उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित ने की। वहीं, पुलिस से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा की गई।

शिकायतों का त्वरित निस्तारण

जिलाधिकारी ने पिछले समाधान दिवस की शिकायतों का अवलोकन करते हुए जिला स्तरीय टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए। भूमि विवादों के निस्तारण के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण करने का आदेश दिया गया। अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

165 शिकायतों में से 12 का तत्काल निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 165 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें राजस्व से 80, पुलिस से 25, विकास से 18 और अन्य विभागों से 42 शिकायतें शामिल थीं। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को तीन दिनों में निपटाने का निर्देश दिया या।



अधिकारियों की उपस्थिति 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया, पी.डी. नागेन्द्र मोहन, डी.डी.ओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डुमरियागंज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया

हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को डुमरियागंज स्थित नगर पंचायत सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, तहसील इकाई डुमरियागंज द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राजेश पांडेय ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री सैय्यद असगर जमील द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी डॉ. संजीव दीक्षित उपस्थित रहे।



हिंदी भाषा का महत्व

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित ने हिंदी भाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि हिंदी भाषा हमारे देश और समाज को जोड़ने का कार्य करती है। यह ऐसी भाषा है जिसमें शब्दों के साथ-साथ भाव भी आते हैं। अपनी भाषा की उन्नति ही सभी प्रकार की उन्नति का मूल है।

हिंदी के प्रचार-प्रसार में सभी की भागीदारी आवश्यक

मौलाना आजाद पीजी कॉलेज बायताल के प्राचार्य डॉ. अखलाक हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में सरकार के साथ-साथ साहित्यकारों, पत्रकारों और शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी भाषा को अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए।

संबोधन और कविताओं से हिंदी के उत्थान पर विचार-विमर्श

नगर पंचायत डुमरियागंज के ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव और कवि व शिक्षक भूपेंद्र त्रिपाठी ने अपने संबोधन में हिंदी भाषा के उत्थान पर विचार रखे। उन्होंने कविताओं और रचनाओं के माध्यम से हिंदी की महत्ता को उजागर किया। 

अन्य वक्ताओं के विचार

इस कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में तहसीलदार डुमरियागंज, रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई के प्रधानाचार्य अहमद फरीद अब्बासी, साहित्यकार श्रीमती नीरा दूबे और कई पत्रकारों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। 

कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम का समापन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 

उपस्थिति

इस अवसर पर संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार पप्पू रिजवी, संजय त्रिपाठी, अजय पांडेय, रमाकांत त्रिपाठी, आफताब आलम, अंकित अग्रहरि, काजी रहमतुल्लाह, योगेश यादव, नसीम अहमद, राकेश यादव, अशफाक, लकी शुक्ला, तौकीर असलम, काजी फरीद, अज्जू सिंह, सूरज श्रीवास्तव, ताहिर, माधवेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

नगर पंचायत डुमरियागंज स्थित पीपल्स इंटर कॉलेज में गुरुवार को मलिक कमाल यूसुफ फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय मलिक कमाल यूसुफ की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर "यादें कमाल" नामक एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डुमरियागंज के पूर्व विधायक, मंत्री और कई शिक्षण संस्थानों के संस्थापक मलिक कमाल यूसुफ को याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।



समाजवाद के पुरोधा थे मलिक कमाल यूसुफ – माता प्रसाद पांडेय

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मलिक कमाल को समाजवाद का पुरोधा बताया। उन्होंने कहा कि मलिक कमाल बुद्ध भूमि पर गंगा-जमुनी तहजीब के अलंबरदार के रूप में जाने जाते थे और अपने संघर्षों से समाज में बदलाव लाने का काम किया। समाजवादी चिंतक दीपक मिश्रा ने उन्हें लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक जमींदार के रूप में याद किया।

वक्ताओं ने मलिक कमाल के जीवन पर डाली रोशनी

इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रत्याशी,कुशल तिवारी, मोहम्मद वासिफ, अतीकुर्रहमान, ओमप्रकाश श्रीवास्तव और अन्य वक्ताओं ने भी मलिक कमाल के जीवन और उनके सामाजिक कार्यों पर चर्चा की। 

आयोजक इरफान मलिक ने व्यक्त किया आभार

कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और कार्यक्रम के आयोजक इरफान मलिक ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

उपस्थिति 

गुफरान मालिक, वसी अहमद, धर्मेंद्र पांडेय, नौशाद मालिक, डॉ. आफाक, प्रमोद पांडेय, दिनेश पांडेय, मालिक इक़बाल, मूनिस वकील,काज़ी नियमतुलल्लाह आदि लोग उपस्थित रहे।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

नगरपंचायत डुमरियागंज के यतीम खाना बैदौलागढ़ के बगल में स्टार मैक्स डाइगोनिस्टिक तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर का शुभारंभ किया गया है। इस लैब में क्षेत्रवासियों को 24 घंटे विभिन्न जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। लैब का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में इस तरह की सुविधा क्षेत्र के लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। 

समय और व्यय की होगी बचत

अतीकुर्रहमान ने आगे बताया कि इस लैब के स्थापित होने से स्थानीय निवासियों को अब जांच के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि आवागमन पर होने वाले व्यय से भी छुटकारा मिलेगा। 

रोगियों को मिलेगा समय पर स्वास्थ्य लाभ

डॉ. आयशा खातून ने इस मौके पर कहा कि इस नई लैब की सुविधा मिलने से रोगियों को समय पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकेगा। इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी और उनका जीवन स्तर भी बेहतर होगा। 

उपस्थिति

इस अवसर पर अंजुम जुबेर, अब्दुल कयूम, जफर आलम, नदीम, जुबेर अहमद, यासिर जुबेर, मसीदुद्दीन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।