- प्रयागराज पुलिस ने बुधवार को किया था गिरफ्तार
प्रतापगढ़ – पट्टी में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह को रेप के मामले में प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी होने पर विभागीय अफसरों ने उसे सस्पेंड कर दिया।
हमीरपुर जिले के निवासी प्रदीप सिंह जिला आपूर्ति विभाग के पट्टी तहसील में सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। प्रदीप सिंह को प्रयागराज पुलिस ने रेप के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रदीप सिंह पर प्रयागराज स्थित कीडगंज की रहने वाली एक युवती ने जार्जटाउन थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को उनकी गिरफ्तारी होने और जेल भेजने की जानकारी आला अफसरों को होने के बाद उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया। इधर डीएसओ कार्यालय में गुरुवार को प्रदीप सिंह के जेल जाने की चर्चा आम रही। कार्यालय मौजूद लिपिक और इंस्पेक्टर में आपस में तरह -तरह की चर्चाएं करते रहे। डीएसओ सुनील कुमार गुरुवार को कार्यालय से नदारद रहे, मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया, मगर उनका सीयूजी फोन नहीं उठा।