- पति समेत तीन पर दहेज हत्या की रिपोर्ट
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम पर भेजा
प्रतापगढ़ – आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतका की मां की तहरीर पर आसपुर देवसरा पुलिस ने पति समेत तीन के विरुद्ध दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है. महज डेढ़ वर्ष पूर्व महाराजगंज जनपद जौनपुर निवासी प्रिया सोनी पुत्री जितेंद्र कुमार सोनी का विवाह आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव निवासी शोभनाथ पुत्र लालजी के साथ हुआ था. विवाह के बाद से ही ससुराली जन दहेज में बाइक व नगदी को लेकर उसको प्रताड़ित कर रहे थे. आरोप है कि बीते 13 सितंबर की रात उसकी गला दबाकर के हत्या कर दी गई.आप पड़ोस के लोगों द्वारा विवाहिता की हत्या किए जाने की सूचना उसके मायके फोन पर दी गई. मामले की जानकारी पर विवाहिता की मां ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है. मृतका की मां उषा सोनी की पर पति को शोभनाथ सोनी पुत्र लाल जी, देवर मोहन तथा सास ऊषा पत्नी लाल जी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.
Share this post.